Google Adsense एक Advertisement प्रोग्राम है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Ads लगाकर ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो।
कुछ साल पहले Adsense Approve काफी सरल था लेकिन जैसे - जैसे कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है Google Adsense Approve करना थोड़ा हार्ड कर दिया गया है
परन्तु कुछ मेथड फॉलो करके बड़ी ही आसानी से गूगल एडसेंस अप्रूवल ले सकते है। जो की आपको अगली स्लाइड में मिलेंगे।
ब्लॉग पर अट्रैक्टिव नाम वाला Top Level Domain डोमेन जरूर जोड़े जिससे आपके ब्लॉग पर आसानी से Adsense Approve हो सके।
1. "ब्लॉग बनाते समय एक Top Level Domain ही ऐड करे"
ब्लॉग पर कम से कम 20 से 30 Article जरूर लिखे इसके साथ ही कोशिश करे Article High Quality जरूर हो।
ब्लॉग पर About us, Privacy Policy, Contact us, Sitemap, Disclaimer आदि पेज जरूर बनाये।
ब्लॉग पर Adsense Approve करने के लिए ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है।
ब्लॉग पर अच्छी Themes जरूर लगाए और कस्टमाइज जरूर करे जिससे ब्लॉग और भी बेहतर लगेगा।