पैन कार्ड आज के समय में आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है जो की आर्थिक काम काज के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे की बैंक से पैसे लेन - देन के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है
पैन कार्ड आयकर विभाग यानि इनकम टैक्स के द्वारा दिया जाता है जो की बैंकिंग लेनदेन के लिए एक बड़ा आइडेंटी कार्ड है..जिसे बनाना अब बहुत आसान हो गया है।
पैन कार्ड आप 2 तरीके से बनवा सकते हो जिसमे ऑफलाइन और ऑनलाइन शामिल है ऑफलाइन के लिए आपको पैन कार्ड का Form 49A भरना होगा
इ पैन कार्ड बनाने का फायदा है की यह कुछ ही मिनटों में बन जाता है जिसके लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना है
Step 1 - सबसे पहले आपको गूगल पर Income Tax इंडिया की साइट ओपन करनी है जिसमे आपको Instant pan through Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 2 - आपको Get New PAN बटन पर Click करना है अब आपको अपना आधार नंबर और सही कैप्चा कोड डालना है फिर I Confirm पर टिक करना है जिसके बाद Generate Aadhaar OTP Button क्लिक कर देना है.
Step 3 – अब आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का OTP होगा. वह OTP डालकर I Agree पर राइट क्लिक करना है।
फिर आपको Validate Aadhar OTP & Continue बटन पर क्लिक करना है.. अब आपके आधार कार्ड से जुड़ी सारी इनफार्मेशन दिखने लगेगी।